फतहनगर। बीजेएस और आईआईएफएल के संयुक्त तत्वावधान में आज फतेहनगर सनवाड़ हॉस्पिटल में सकल जैन समाज द्वारा 2-2 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनें दी गई। फतेहनगर-सनवाड़ नगर पालिका में पहली बार ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनें भेंट की गई है। कार्यक्रम के दौरान नायब तहसीलदार डाॅ.अभिनव शर्मा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी गणपतलाल खटीक, नगरपालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया,पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं पार्षद कल्याण सिंह पोखरना, पार्षद विनोद धर्मावत, मांगीलाल सांखला,बाबूलाल उनिया, विशाल सामोता, रमेश मारू, प्रकाश चपलोत, शांतिलाल पीपाड़ा, लक्ष्मी लाल खेरोदिया, लक्ष्मीलाल सिंघवी,थावरचंद बाफना, जीवनमल कोठारी,अशोक जैन,धर्मचंद पाटोदी, विक्की धंनावत, रितेश पोखरना, भूपेंद्र कोठारी, ओम प्रकाश कोठारी,महेश बाबेल, राकेश चपलोत,नव युवक मण्डल अध्यक्ष श्रेयांस पोखरना एवं सनवाड़ संघ से फूलचन्द चपलोत,नंदलाल सिंघवी,मांगीलाल वड़ालमिया,अशोक चपलोत,पारसमल तातेड़,समरथ तातेड़,पुष्पेंद्र जैन,संजय विसलोत, देवेंद्र चंडालिया,चिराग चंडालिया,भूपेश सिंघवी,विनय सुराणा एवं समाज सेवियो के सानिध्य में दोनों हॉस्पिटल के डॉक्टर डॉ.विजय जैन, डॉ.महेश वजुवावत, डॉ.नरेन्द्र भाटी एवं मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति में सुपुर्द किये गए। सनवाड़ निवासी एवं उदयपुर प्रवासी ओमप्रकाश- सी.ए.महावीर चपलोत द्वारा भी 1 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन भेंट की गई जो जरुरतमंद को उपलब्ध कराई जाएगी।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>बीजेएस और आईआईएफएल के तत्वावधान में सकल जैन समाज द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट
फतहनगर - सनवाड