उदयपुर । लवीना विकास सेवा संस्थान के स्थापना दिवस समारोह पर एडीएम प्रशासन, उदयपुर ओ पी बुनकर द्वारा संस्थान का ध्वजारोहण कर श्री नीमच माताजी की तसवीर पर दीप प्रज्वलित कर निराश्रित बालको के मुंह से आरती सुनी।फिर संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा अतिथियों का स्वागत कर संस्थान कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।एडीएम साब होम की व्यवस्था को देख इतने खुश हुए की उन्होंने अपनी पगड़ी व उपरणा संस्थान निदेशक पूर्बिया को पहनाया।झाड़ोल उपखण्ड अधिकारी प्रदीप मालवीय ने बताया की लवीना संस्थान वास्तविक रूप से बालको का पालनहार का काम कर रही है।जिसका कोई नहीं उसको ये संस्थान सहारा देता है।बैंच ऑफ मजिस्ट्रेट सदस्य सुरेशचंद्र शर्मा ने बताया कि जिला में सबसे अच्छा काम बिना अनुदान के इस होम द्वारा किया जाना सराहनीय प्रयास है।एडीएम बुनकर साब ने बताया कि संस्थान के प्रयास सराहनीय है वे शीघ्र संस्थान को अनुदान दिला राहत प्रदान कराएंगे।प्रधान,झाड़ोल राधा देवी व सरपंच सविता देवी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।एडीएम साब द्वारा होम में तहसीलदार व विकास अधिकारी गोगुन्दा द्वारा लगे वेंटिलेशन गेट का फीता काटकर अनावरण भी किया गया।साथ ही होम के आवास कक्ष,कम्प्यूटर कक्ष, पुस्तकालय, मेडिकल कक्ष व भंडार कक्ष का निरीक्षण कर संतोष प्रकट किया गया।एडीएम साब के सानिध्य में मंचासीन अतिथियो द्वारा संस्थान के पूर्व विद्यार्थियों,कार्यकर्ता व संस्थान सहयोगियो का सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर किया गया।एडीएम साब के आगमन की सूचना पर कोटड़ा से नंगे पांव तीन बालक परिजनों के साथ पैदल ओंगना पहुंचे जिस पर बैंच ऑफ मजिस्ट्रेट सदस्य सुरेश चन्द शर्मा द्वारा मौके पर ही बालको के बयान लेकर शेल्टर होम में प्रवेश के आदेश कराए।वूमेन अलर्ट टीम के सानिध्य में दो निर्धन विधवा महिलाओं के भी कार्यक्रम में पहुचने पर एडीएम साब द्वारा हाथोंहाथ उनके विधवा पेंशन व पालनहार के आदेश करा निस्तारण किया गया।अंत मे व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा धन्यवाद अर्पण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।