रेलमगरा. थाना क्षेत्र के मदारा गांव में देर रात पुजारी परिवार की बुजुर्ग महिला का गला घोटकर अज्ञात चोरों ने हत्या कर दी. चोर बुजुर्ग महिला के गले और कानों में पहने गहने ले गए. जेवरात तोड़ने के दौरान महिला की नींद खुलने से चोरों ने उसकी हत्या कर दी.
Notifications