फतहनगर। बुधवार को मावली तहसील में 11 स्थानों पर 45 पार आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन होगा। चिकित्सा विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार मावली तहसील में फतहनगर,खेमली,चंदेसरा,गादोली,घासा,गुड़ली,ईंटाली,पलाना कला, साकरोदा,सालेरा कला व थामला केन्द्र पर वैक्सीनेशन होगा।