चित्तौड़गढ़। सांसद सीपी जोशी ने बेगू क्षेत्र में पुरातात्विक सर्वेक्षण कराए जाने के संबंध में भारतीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को एक पत्र लिखा है। पत्र में सीपी जोशी ने लिखा कि संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के बेगू कस्बे के आसपास आहड़ कालीन सभ्यता थी जिसके अवशेष आहड़ संग्रहालय उदयपुर में सुरक्षित है। कस्बे के जागरूक लोगों ने बताया कि जुनी बेगू खासा का खेड़ा व इसके आसपास खुदाई में पूरा अवशेष मिलते हैं । इसके साथ ही कस्बे से ब्राह्मणी नदी गुजरती है जिसका महाभारत में उल्लेख है। इस के उद्गम स्थल पर पुरातन बावड़ी भी है ।बेगू तहसील में पुरातात्विक महत्व के तथ्यों को प्रकाश में लाया जाना आवश्यक है । इससे वहां की उस समय की प्राचीन सभ्यता के बारे में जानकारी मिलेगी जिससे कई लाभ होंगे।
चित्तौडगढ़