चित्तौड़गढ़. इस बार क्षेत्र में अफीम की तुलाई का काम 6 मई से प्रारंभ हो जाएगा। सभी केंद्रों पर इसकी तैयारियां विभाग के अधिकारी कर रहे हैं इस बार लोक डाउन को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा। सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि बेगू और भैंसरोडगढ़ तहसील के अफीम काश्तकार जिनकी तुलाई का काम भीलवाड़ा जिले के सिंगोली श्याम स्थान पर होता था। इस बार यह कार्य बेगू मुख्यालय पर ही होगा। सांसद सी.पी.जोशी से क्षेत्र के काश्तकारों ने विगत दिनो बेंगू दोरे पर इस महामारी के दौरान अफीम तुलाई केंद्र बेंगू मे ही खोलने का आग्रह किया था। जिस पर सांसद जोशी ने कोटा, ग्वालियर एवं दिल्ली उच्च अधिकारी से बात कर इस केंद्र को प्रारंभ करने की चर्चा की। परिणाम स्वरूप इस बार बेगू एवं भैंसरोडगढ तहसील के काश्तकारों की अफीम तुलाई का काम नजदीक बेगू मुख्यालय पर होगा।