नई दिल्ली ।
आरएलपी चीफ व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जब लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में विशेष जांच दल (SIT) ने जांच में स्पष्ठ कर दिया कि सोची समझी साजिश के तहत किसानों को रोंदा गया ऐसे में अजय मिश्रा का केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद पर बैठे रहना किस दृष्टि सही है ? भारत सरकार को या तो तत्काल उन्हें पद से हटाना चाहिए अन्यथा स्वयं अजय मिश्रा को पद से त्याग पत्र देने की आवश्यकता है !