फतहनगर। निकटवर्ती चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार को बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए शुभकामना समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती सुमित्रा जाट थी जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार ने की। सरपंच प्रतिनिधि भगवतीलाल जाट,व्याख्याता माधवलाल गाडरी एवं श्रीमती संतोष स्वामी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। अतिथियों के हाथों बालक-बालिकाओं को गुड़ व धनिया खिलाया गया तथा कलम प्रदान की गयी। वक्ताओं ने परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए टिप्स बताए। जगदीशसिंह राव,गणेशलाल सालवी एवं प्रभूलाल रेगर ने भी कार्यक्रम में विचार व्यक्त किए। 11वीं के बच्चों ने 12वीं के बच्चों को भावभानी विदाई दी। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए शुभकामना समारोह का किया आयोजन,परीक्षा में अच्छे अंक लाने को लेकर दिए टिप्स
फतहनगर - सनवाड