फतहनगर। बुधवार को सम्पन्न पालिका बोर्ड बैठक में सामुदायिक भवन को कब्जा मुक्त करवाने के पारित प्रस्ताव के दूसरे ही दिन गुरूवार को पालिका का अतिक्रमण निरोधी दस्ता फतहनगर के रोड़वेज बस स्टेण्ड पहुंच गया तथा कार्रवाई को अंजाम देने लगा। दस्ता शाम करीब 3 बजे बस स्टेण्ड पहुंचा तथा सामुदायिक भवन को कब्जा मुक्त करवाने की कार्यवाही शुरू की ही थी कि कब्जेधारी कतिपय लोगों ने पालिका के कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी। इसी दौरान एक जने ने पाइप से दस्ते में शामिल कर्मचारी पर पाइप से चोट की। धक्का धूम के दौरान दो कर्मचारी चोटिल हुए । इसके बाद वहां अफरातफरी हो गयी। मामले की जानकारी मिलने पर फतहनगर थाने से तत्काल जाब्ता मौके पर पहुंच गया। जैसे-जैसे इस मामले की जानकारी लोगों तक पहुंचती गयी वहां भीड़ जुटना शुरू हो गयी। कब्जेधारी लोगों के पक्ष के लोग भी मौके पर जमा हो गए तथा विरोध करने लगे। इसी बीच मावली से थानाधिकारी रमेश कविया मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। डीवाईएसपी मावली मनीष कुमार एवं तहसीलदार मावली रमेशचन्द्र वडेरा भी मौके पर पहुंचे। मौके पर जमा भीड़ को पुलिस के जवानों ने दूर हटाया। किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हो इसके लिए दूसरे पक्ष के लोगों को भी दूर हटा दिया गया। बस स्टेण्ड पर शांति व्यवस्था के मद्देनजर ठेले भी मौके से हटा दिए गए। दुकानों पर से भी लोगों को दूर हटा दिया गया तथा आस पास की दुकाने बंद करवा दी गयी। देर रात तक यथास्थिति बनी हुई थी।
यह है पूरा मामलाः नगर के रोड़वेज बस स्टेण्ड पर सीताफल वाले बाबा के स्थान से सटा एक भवन है जिसका निर्माण तत्कालीन पालिकाध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी के कार्यकाल में सामुदायिक भवन के रूप में किया गया था। बाद में कतिपय लोगों ने इस सामुदायिक भवन को अपने कब्जे में ले लिया तथा उसका स्वहित में उपयोग होने लगा। पालिका के पार्षद विनोद धर्मावत ने इस मामले को लेकर न्यायालय तक में दस्तक दी। पालिका का सामुदायिक भवन है इस लिहाज से इसका उपयोग सर्व समाज के लिए होना चाहिए न कि उस पर ताला लगा कर कतिपय लोग उसे केवल अपने लिए ही इस्तेमाल करें। मावली में मदरसा भूमि का आवंटन निरस्त करने के लिए जिस प्रकार से प्रदर्शन एवं निरस्तीकरण की कार्यवाही हुई उसके बाद सांसद सी.पी.जोशी के बयानों से लगने लगा था कि इस सामुदायिक भवन को अगले चरण में कब्जा मुक्त करवा लिया जाएगा। बुधवार को बोर्ड बैठक में भी यह मामला उठा तथा सामुदायिक भवन को कब्ज़ा मुक्त करवाने का प्रस्ताव लिया गया। इसी को लेकर आज की कार्यवाही पालिका प्रशासन द्वारा अमल में लाई गयी थी।