फतहनगर। लदानी पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की शाम मृत पाए गए वासनीकलां निवासी सोहनलाल उर्फ गोटा मेघवाल की हत्या के आरोपी को फतहनगर थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस के अनुसार इस मामले में कैलाश मेघवाल पिता धन्ना मेघवाल निवासी वासनी कला ने थाने पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह अपने कुए पर था कि करीब 8 बजे उसके पास नाथु पिता नन्दा मेघवाल का फोन आया और उसने बताया कि तुम्हारे काका के लड़के सोहनलाल उर्फ गोटा को किसी अज्ञात व्यक्ति ने लदानी पेट्रोल पम्प के आगे पत्थर मार कर मार दिया है। वह सडक किनारे पड़ा है। इस पर मैं मेरे रिश्तेदारों के साथ मौके पर गया तो देखा कि मेरे काका का लडका सोहन लाल उर्फ गोटा पिता उदयलाल मेघवाल उम्र करीब 27 वर्ष निवासी वासनी मौके पर पड़ा हो पास मे खुन पड़े थे व उसके सिर पर भी चोट हो खुन पड़े थे। उसके सिर पर भी चोट हो खुन निकल रहे थे एवं उसकी मृत्यु हो गई थी।
इस मामले में पुलिस ने प्रकरण संख्या 119/23 धारा 302 भादस में दर्ज कर थानाधिकारी उदयसिंह चुण्डावत द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया। पुछताछ व अनुसंधान के बाद अभियुक्त उमेश भांड पिता मोहनलाल भांड उम्र 28 साल निवासी सेमटाल थाना गोगुन्दा हाल खारोल कॉलोनी थाना अम्बामाता जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही करने वाली टीम में थानाधिकारी उदयसिंह चुण्डावत, हैड कानि बाबुलाल नं 718, हैड कानि नारायणलाल नं 193, कानि दीनदयाल नं 2460, कानि जितेन्द्र कुमार नं 1830, कानि जितेन्द्र कुमार नं 3152, कानि जय सिह नं 1746 सीओ कार्यालय मावली विशेष योगदान श्री कैलाश चन्द्र कानि चालक नं 92 थाना फतहनगर का रहा।
फतहनगर - सनवाड