फतहनगर। राजेन्द्र कुमार गोखरू के नेतृत्व में घोषित मावली ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी में फतहनगर-सनवाड़ को प्रतिनिधित्व देते हुए कांग्रेस के चार वरिष्ठजनों को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव मुख्यालय प्रभारी ललित तूनवाल ने प्रदेश अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मावली की घोषित कार्यकारिणी में फतहनगर-सनवाड़ पालिका क्षेत्र से परसराम सोनी, सत्यनारायण अग्रवाल, शैलेश पालीवाल व दिनेश सामर को उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि मदन लाल प्रजापत को महासचिव एवं शरीफ मंसूरी को सचिव मनोनीत किया गया है। इसके अलावा ओमप्रकाश बारबर को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है। इन पदाधिकारियों के मनोनयन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।