Home>>फतहनगर - सनवाड>>ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों को वितरित किए टेबलेट
फतहनगर - सनवाड

ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों को वितरित किए टेबलेट

फतहनगर। गुरूवार को ब्लॉक कार्यालय समग्र शिक्षा मावली से सत्र 2022 एवं 2023 बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 8,10 एवं 12 के चयनित विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किये गए।
मावली में आयोजित ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों, अतिथियों, जनप्रतिनिधियों अधिकारियों की उपस्थिति में विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किये गए। दस्तावेज संग्रहण एवं भौतिक सत्यापन का कार्य सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव त्रिवेदी ने किया। पंजीयन कार्य कैलाश प्रजापत ने किया। समारोह की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने की। मुख्य अतिथि नगर पालिका मावली के चेयरमैन हेमराज जाट थे। विशिष्ट अतिथि पीईईओ पलाना खुर्द एवं वाक्पीठ सचिव प्रदीप सिंह नैगी थे।
ब्लॉक स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षक, शिक्षक संघों के पदाधिकारियों, विद्यार्थियों, शिक्षकों, नागरिकों, अभिभावकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए। अतिथियों का तिलक लगाकर, उपरणा ओढ़ाकर, मेवाड़ी पाघ पहनाकर स्वागत अभिन्दन किया गया। ब्लॉक स्तर पर सम्मानित होने वाले तीनों शिक्षकों को तिलक लगाकर, उपरणा ओढ़ाकर, मेवाड़ी पाघ पहनाकर, स्मृति चिन्ह् एवं चेक प्रदान कर, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में पंजीयन कार्य शांतिलाल मीणा ने किया। व्यवस्था संबंधित सहयोग कमल सिंह ने किया। आभार व्यक्त सीबीईओ मावली प्रमोद कुमार सुथार ने किया। संचालन खेमपुर पीईईओ जगदीश चंद्र पालीवाल ने किया। समारोह में एसीबीईओ प्रथम प्रकाशचन्द्र चैधरी,जेवाणा पीईईओ गंगा विजयवर्गीय, आरपी सोहन लाल बुनकर, पंकज जोशी, प्रशासनिक अधिकारी करण सिंह राव,अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सतीश कुमार झा,कमलेश त्रिवेदी, द्वारकेश जोशी, सहायक लेखाधिकारी आशीष कुमावत,शांतिलाल, शंकरलाल, महेंद्रसिंह सहित कार्यालय स्टाफ एवं शिक्षक संघ चन्द्रशेखर चैधरी,शंकरलाल जाट,सुधीर शर्मा,खेमराज कड़ेला,सुरेश देशबंधु, कांतिलाल कड़ेला उपस्थित रहे। आज टेबलेट वितरण में 28 विद्यालयों के 75 विद्यार्थियों को दस्तावेज जमा करने के पश्चात टेबलेट एवं टेबलेट चार्जर वितरित किये गए।
फोटोः संलग्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!