*मावली। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन शुक्रवार को पी एम श्री रा उ मा वि मावली में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मावली विधानसभा प्रभारी कृष्णगोपाल पालीवाल थे। अध्यक्षता उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया ने की। विशिष्ट अतिथि विधानसभा संयोजक रोशनलाल सुथार, नगरपालिका अध्यक्ष हेमेन्द्र जाट, मंडल अध्यक्ष कैलाश गाडरी, नंदलाल खटवड़, राजेन्द्र गोखरू, हीरालाल जाट, राजुभाई गुजराती, चंद्रशेखर शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्रसिंह झाला, सुधीर शर्मा, शैलेश कोठारी, चंद्रशेखर चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी करणसिंह राव, लेखाधिकारी आशीष कुमावत, प्रभारी मोहनलाल सोनी, पर्यवेक्षक देवेन्द्र कुमार आदि थे। कार्यक्रम का संचालन शंकरलाल जाट लदाना ने किया। कार्यक्रम में 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं ने विभिन्न गतिविधियों में मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
समूह लोकनृत्य में उर्मिला सुथार एवं सहयोगी खेमली, समूह लोकगीत में भूपेन्द्र गाडरी एवं सहयोगी होली, एकल लोक नृत्य में रानू कुँवर राठौड़ मावली, एकल लोक गायन में भूपेन्द्र गाडरी होली, कविता में भूमि गुर्जर मावली, कहानी में महक कोठारी मावली, चित्रकला में लीला गाडरी लदानी, आशुभाषण में पूरण शर्मा सनवाड़, हस्तकला में लक्ष्मी जाट धनेरिया, कृषि उत्पाद प्रदर्शन में हेमलता जाट धनेरिया, मांडना में भूरी गायरी पलाना खुर्द, भपंग में सुशील गाडरी होली, खड़ताल में जितेन्द्र गाडरी खरताणा प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता रहे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। इस अवसर पर उमेश माहेश्वरी, प्रदीपसिंह नेगी, मनोज समदानी, भानसिंह राव, मीठालाल लौहार, छगनलाल मेघवाल, इन्दु हाड़ा, भूपेंद्र कौर, दीपक तलेसरा, गरिमा पुरोहित, प्रहलाद बड़गुर्जर, सुनील विजयवर्गीय, सोहनलाल जाट, शंकरलाल चावड़ा, पुखराज प्रजापत, राजवीर सिंह, योगेश जैन, नरेश आमेटा, अभय जैन, रामरतन कोठारी, अतुल दवे, पुष्करलाल बड़गुर्जर, दुदाराम डांगी, ऋतुराजसिंह राव, संजय गहलोत, प्रेमशंकर सालवी, उमा पारीक, नीलम राव, संगीता शर्मा, लोकेश जीणावत, हरीश दाधीच, शंकरलाल जाट, कमलेश गुर्जर, हेमंत प्रजापत, दिनेश आमेटा, प्रदीप आमेटा, चंद्रशेखर शर्मा, कन्हैया कृष्ण गोपाल शर्मा, शान्तिलाल मेघवाल, महेश विजयवर्गीय, संजय रेगर आदि उपस्थित थे।