मावली। ब्लॉक स्तरीय सत्रारंभ वाकपीठ को लेकर बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेड़ता में बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में वाकपीठ की व्यवस्थाओं का जिम्मा सौंपा गया तथा वार्ताओं के विषयों एवं वक्ताओं पर चर्चा कर कार्यक्रम तय किए गए। तैयारी बैठक में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मावली मोहम्मद अंसार काजी, सिंधू प्रधानाचार्य उमेश माहेश्वरी,ढूंढिया प्रधानाचार्य गोपाल मेनारिया,चंगेड़ी प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार, भीमल प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह, घनौली प्रधानाचार्य दीपक तलेसरा,नउवा प्रधानाचार्य निधि शर्मा,घासा प्रधानाचार्य तरन्नुम पठान, मेड़ता प्रधानाचार्य भूपेंद्र कौर, रख्यावल प्रधानाचार्य आशा सोनी एवं पलाना खुर्द प्रधानाचार्य प्रदीप नेगी शामिल हुए। बैठक के दौरान मेजबान प्रधानाचार्य भूपेन्द्र कौर ने सभी का स्वागत किया।