फतहनगर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने बड़गांव स्कूल में कला संकाय एवं जर्जर भवन को लेकर की जा रही तालाबंदी के बीच बुधवार को बड़गांव पहुंच कर जानकारी ली तथा मंत्री एवं अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया।
तालाबंदी के तीसरे दिन विधायक जोशी,पूर्व भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष माधवलाल जाट तथा अन्य जनप्रतिनिधि विद्यालय पहुंचे। विधायक ने ग्रामीणों से बात कर समस्या को समझा और कहा कि मैं आपके साथ हूं। उसी समय विधायक ने दूरभाष के माध्यम से शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला,शिक्षा निदेशक,जिला कलक्टर आदि से बात कर वास्तविक स्थिति के बारे में उन्हें अवगत करवाया और उनके समक्ष नवीन भवन निर्माण एवं अतिरिक्त संकाय कला वर्ग की मांग रखी। मंत्री एवं अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उक्त कार्य जल्द ही करवा दिया जाएगा। मौके पर विधायक ने विद्यार्थी व विद्यालय हितार्थ 2 नवीन कमरे बनवाने की घोषणा की। इसके साथ ही दूरभाष पर समस्त ग्राम वासियों के सामने जिला प्रमुख उदयपुर से वार्तालाप कर वस्तु स्थिति से उन्हें अवगत करवाया जिस पर जिला प्रमुख ने भी एक नवीन कमरे के निर्माण की घोषणा की। माधवलाल जाट ने भी क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी से दूरभाष पर बात कर विद्यालय की समस्या के बारे में अवगत कराया जिस पर जोशी ने विशेष आग्रह को देखते हुए तीन कक्षा कक्षों की घोषणा की। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल गाडरी,शंकरलाल,वार्ड पंच पप्पुलाल जाट,अरविंद जाट,हरीश जाट,किरण जाट,भगवानलाल,मांगीलाल,भैरूलाल,सुरेश समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
Home>>मावली>>बड़गांव स्कूल पहुंच विधायक ने की शिक्षामंत्री से बात,जनप्रतिनिधियों के माध्यम से हुई 6 कमरों की घोषणा
मावली