Home>>मावली>>बड़ियार के गारियावास मिडिल स्कूल में वार्षिकोत्सव आयोजित
मावली

बड़ियार के गारियावास मिडिल स्कूल में वार्षिकोत्सव आयोजित

मावली। ग्राम पंचायत बडियार के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाडरियावास में मंगलवार को वार्षिक उत्सव समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान पंचायत समिति मावली पुष्करलाल डांगी, अधिवक्ता रूपसिंह आदि थे जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य ज्योति जैन ने की। विशिष्ट अतिथि राधा कृष्ण शर्मा, शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु, लालसिंह गुर्जर, लाल गाडरी, एसएमसी अध्यक्ष पुरणलाल गाडरी, योगेश गाडरी, किसनलाल गाडरी आदि थे। सभी अतिथियों का ऊपरना कुमकुम से तिलक मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। प्रधानाध्यापक हारचंद सोलंकी ने वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के बारे में बताया। मावली प्रधान पुष्करलाल डांगी ने कहा कि बच्चों की कक्षा 1 से 5 तक नीव मजबूत हो। विद्यालय के लिए खेल मैदान एवं बाउंड्री वाल आदि कार्य किया जाएगा। शिक्षक नेता देशबंधु ने बालक बालिकाओं को विद्यालय का केंद्र बिंदु माना। शिक्षा की ज्योति की अलख मातृ शक्ति से ही जग सकती। अधिवक्ता रूपसिंह ने कहा कि विद्यालय के लिए पेयजल व्यवस्था, ट्रैक, खेल मैदान,विद्यालय भवन की छत का मरम्मत कार्य शीघ्र करवाया जाएगा। राधा कृष्ण शर्मा ने कहा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम 1970 से चल रहे हैं। ऐसे कार्यक्रम सदाबहार चलते रहने चाहिए। बच्चों ने सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इस दौरान देवीलाल गाडरीख् भगवती लाल गाडरी, लक्ष्मण लोहार, शशि तिवारी, गंगा गुस्सर, सुमेस्ता, वर्षा खत्री, हिम्मत लाल मेघवाल एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन हिम्मत मेघवाल द्वारा किया गया। पारितोषिक धीरज सोलंकी, नारायण लाल गाडरी, पायल आचार्य, माया गाडरी द्वारा दिया गया। 55 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। भामाशाह का भी सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!