उदयपुर । विप्र फाउण्डेशन (महिला शाखा) उदयपुर द्वारा आज भगवान श्री परशुराम जयंति के पांच दिवसीय विभिन्न आयोजनों को लेकर बैठक स्थान निम्बार्क शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सुरजपोल, पर आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती संगीता व्यास ने की मुख्य अतिथि विफा के प्रदेश महासचिव श्री लक्ष्मीकान्त जोशी थे व विशिष्ठ अतिथि विफा के जिलाध्यक्ष हिम्मतलाल नागदा, सत्यनारायण पालीवाल, श्रीमती कुसुम शर्मा व श्रीमती अर्चना शर्मा श्रीमती इंदिरा राजपुरोहित थे । इस अवसर पर बैठक में शहर के विभिन्न मौहल्लो में घर घर विप्र परिवारो में जाकर पीले चावल पत्रक देने निमंत्रित करने हेतु टीम बनाई गई जो घर घर जाकर परशुराम जयंति के समस्त आयोजनो, शोभायात्रो में सपरिवार सहित पधार कर समस्त आयोजनो को सफल बनाने हेतु सभी को निमंत्रित करने का निर्णय लिया गया । बैठक में दुपहिया वाहन रैली में बढ चढ कर हिस्सा लेने हेतु महिलाओं को निमंत्रित करेगें बैठक में आगामी दिनांक 1-5-2022 को विप्र फाउण्डेशन अपने 13वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संपूर्ण भारतवर्ष में ’’विशाल रक्तदान शिविर’’ का आयोजन कर 13000 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसमें विप्र महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु प्रेरित कर ज्यादा से ज्यादा यूनिट रक्तदान करने का निर्णय लिया गया । बैठक में विप्र मेले में ज्यादा से ज्यादा महिलायें स्टॉल बुक कराने का आव्हान किया गया । इस अवसर पर विप्र समाज की श्रीमती चंदा औदिच्य, श्रीमती चन्द्रकांता मेनारिया, श्रीमती हेमलता नागदा, श्रीमती चित्रा मेनारिया, श्रीमती तुलसी नागदा, श्रीमती शर्मा, श्रीमती मंजु त्रिपाठी, श्रीमत मुन्नी बागोरा सहित फाउण्डेशन की कई महिला पदाधिकारी एवं सदस्या उपस्थित थी जिनको शहर के अलग अलग क्षैत्रो का प्रभारी बनाया गया ।