फतहनगर । नव वर्ष स्वागत समिति फतहनगर सनवाड़ की ओर से विशाल भगवा रैली का आयोजन फतेहनगर सनवाड़ में किया गया । रैली का शुभारंभ विद्या निकेतन विद्यालय सनवाड़ से प्रारंभ होकर सनवाड़ में वाक्या जी बावजी जीनगर मोहल्ला मुख्य बाजार नरसिंह मंदिर चारभुजा मंदिर रावलाचौक होते हुए भगवा सर्किल सनवाड़ से प्रताप चौराहा फतहनगर से शिव मंदिर धूनी चंगेडी रोड आदर्श नगर होती हुई कृषि मंडी इटाली चौराया रोडवेज बस स्टैंड द्वारकाधीश मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए विद्या निकेतन विद्यालय फतेह नगर में रैली का समापन हुआ । नववर्ष स्वागत समिति के संयोजक रोहित मारू ने बताया कि रेली में लगभग200 वाहन थे । डीजे की धुन पर सभी कार्यकर्ता ने जोश और उत्साह से भाग लिया ।विशाल भगवा का का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया एवं जय कारे के साथ उद्घगोश से से रैली का उत्साह वर्धन किया रैली के समापन के बाद सामूहिक गीत हुआ तत्पश्चात भारत माता की आरती हुई व नव वर्ष स्वागत समिति के संरक्षक मनोहर लाल जी कावड़िया ने आरती उतारी उसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संचालक भारत सिंह जी झाला, कल्याण जी पोखरणा, नितिन जी सेठिया, बिहारी लाल जी , मांगीलाल जी सांखला, राधेश्याम जी बागला आदि कार्यकर्ता ने आरती उतारी । उसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजसमंद विभाग के धर्म जागरण संयोजक प्रेम कुमार आमेटा ने उद्बोधन दिया ।