फतहनगर। मंगलवार शाम श्री अखाड़ा मंदिर फतहनगर पर विशाल शोभायात्रा के बाद संतो एवं महंतों की कृपादृष्टि के मध्य श्री महेशजी शर्मा रामादल मावली, श्री भाटी साहब, श्री शिवजी पुरोहित, श्री गोपालजी पालीवाल एवं श्री महेन्द्र जी कुमावत के सानिध्य में आयोजित सामुहिक सुंदरकांड पाठ सभी के सहयोग से सानन्द सम्पन्न हुआ। महिलाओं एवं पुरूषों ने सुन्दरकाण्ड के पाठ में पूरी भागीदारी निभाई।
नगर के धर्मप्रेमी लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। आज महन्ताई के बाद भण्डारा(प्रसादी) का कार्यक्रम होगा।
फतहनगर - सनवाड