फतहनगर। दीपावली की शाम करीब 8:00 बजे समीपवर्ती बीका खेड़ा स्थित भवाल सिंथेटिक्स के फिनिशिंग विभाग की ऑटोकॉनर मशीनों में आग लग गई। संस्थान के कर्मचारियों ने अचानक लगी आग को संस्थान में ही उपलब्ध है संसाधनों से काबू पाया। 2 घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से मशीनें जल गई तथा काफी नुकसान पहुंचा।