फतहनगर। 45 पार आयुवर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन के क्रम में शनिवार को मावली तहसील के 12 गांवों में वैक्सीनेशन किया जाएगा।
इस संदर्भ में उपखण्ड अधिकारी मयंक मनीष ने एक आदेश जारी करते हुए धोली मंगरी,रोड़ी,बाबरिया खेड़ा,पेलानेड़ा,चीपी खेड़ा,धारता,भांडावास,भीमल,छोटी खेड़ी, मानखण्ड,भीलों की डांग व छपरा में दो-दो कार्मिक लगाने का कहा है।