उदयपुर, 28 जनवरी। खेलगांव में आयोजित संभाग स्तरीय न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता व कर्मचारियों की
विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन रविवार को हुआ। समापन समारोह में श्रीमान चंचल मिश्रा जिला एवं सेशन न्यायाधीश उदयपुर, श्रीमान महेंद्र सिंह सिसोदिया जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रतापगढ़, श्रीमान रतन सिंह राव कोचेयरमैन स्टेट बार कॉउंसलिंग राजस्थान,
श्रीमान भरत जोशी अध्यक्ष बार एसोसिएशन उदयपुर, श्रीमान विशाल गदिया अध्यक्ष न्यायिक कर्मचारी संघ उदयपुर, श्रीमान सुधीर बक्शी अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ उदयपुर, श्रीमान राजेश कुमार शर्मा महासचिव बार एसोसिएशन उदयपुर, श्रीमान अजीत कुमार जैन जिला खेल अधिकारी उदयपुर मंचासीनरहे। इस अवसर पर बडी से से संख्या में न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के तत्वाधान में राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्लेटिनम जुबली समारोह के अवसर पर संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ शनिवार।को गाँधी ग्राउंड में किया गया, जिसका समापन समारोह दूसरे दिन खेलगाँव में आयोजित हुआ।
जिसमे विभिन्न खेल दौड़, साईक्लिंग, बैडमिण्टन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, शतरंज, कैरम एवं क्रिकेट के विजेताओं को जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमान चंचल मिश्रा ने पुरस्कार प्रदान किए।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>भाग स्तरीय न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता व कर्मचारियों की खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन,उदयपुर विजेता और चित्तौड़गढ़ उपविजेता
फतहनगर - सनवाड