फतहनगर। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी का जन्म दिन पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन कर मनाया।
इस अवसर पर नगर के प्रताप चौराहा पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर सभी ने वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा वाजपेयी अमर रहे के नारे लगाए। कल्याणसिंह पोखरना ने वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा शाब्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम बागला,पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,भाजपा महिला मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष रीतु अग्रवाल, पार्षद विनोद धर्मावत,पूर्व मण्डल अध्यक्ष महेश सोनी,पूर्व पार्षद बद्रीलाल सोनी,रामचन्द्र महलाना, ,पार्षद प्रतिनिधि विनोद चावड़ा,ओमप्रकाश टेलर,जगदीश तम्बोली समेत अन्य मोर्चों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।