डबोक. भारतीय जनता पार्टी मंडल डबोक द्वारा धूनी माता मेला ग्राउंड में कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया गया बैठक में मावली विधायक धर्म नारायण जोशी ने संबोधित करते हुए पार्टी की रीति नीति के बारे में बताया एवं कार्यकर्ताओ को पूरे उत्साह से कार्य कर पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का आह्वान किया. पूर्व विधायक दल्ली चंद डांगी एवं विधानसभा प्रभारी दिनेश कावड़िया ने संबोधित किया. मुख्य वक्ता एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार खटीक ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा केंद्रीय संघठन एवं प्रदेश संघठन ने 1 माह के लिए विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन लोकसभा, विधानसभा, बूथ स्तर तक किया है सभी कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों को हर गांव – गांव, गली- गली में जाकर मोदी सरकार में हुए जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएं 1 माह के कार्यक्रम में लोकसभा एवं विधानसभा स्तर पर 1 से 22 जून तक कार्यक्रम होंगे, योग दिवस 21 जून को विधानसभा स्तर पर, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर 23 जून को प्रधानमंत्री का 10 लाख बूथों पर वर्चुअल संवाद होगा, मन की बात कार्यक्रम 25 जून को, प्रबुद्धजन सम्मेलन 25 जून को, हर घर संपर्क 20 से 30 जून तक कार्यक्रम आयोजित होंगे इनमें प्रबुद्धजन सम्मेलन, सोशल मीडिया इन्फ्लूंसर मीट, व्यापारिक सम्मेलन, विकास तीर्थ सम्मेलन, संयुक्त मोर्चा सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, विधानसभा एवं मंडल स्तर पर प्रेस कांफ्रेंस करना एवं घर घर जाकर जनसंपर्क कर स्टिकर व पत्रक वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित करे इसके बाद मंडल प्रभारी किरण नागौरी ने शक्ति केंद्र, पन्ना प्रमुख एवं बूथ सशक्तीकरण का कार्य पूर्ण कर पार्टी को मजबूत करे इस अवसर पर मंडल महामंत्री रामलाल बंजारा, खेम सिंह देवड़ा, संतोष पालीवाल भेरू लाल गुर्जर भुरा लाल गुर्जर पुष्कर कीर, जय राज सिंह झाला, दलपत सिंह, राजकुमार बंजारा भीम सिंह सिसोदिया, नारायण बंजारा दिनेश डांगी, लालूराम डांगी, खूबी लाल पालीवाल, महेश तंवर आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
मावली