फतहनगर। स्थानीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के बाद आज भाजपा का विजय जुलूस निकाला गया। इस विजय जुलूस में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मंजू भील, उपाध्यक्ष नितिन सेठिया समेत विभिन्न वार्डो से जीत कर आए भाजपा के पार्षद, मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी तादाद में शामिल हुए। इससे पूर्व मतदान के बाद लोग उत्सुकतापूर्वक परिणामों के जानकारी के लिए पालिका की फाटक के बाहर सड़क पर जमे रहे। जैसे ही परिणामों की घोषणा हुई भाजपा के कार्यकर्ता झूम उठे। यहां से अध्यक्ष श्रीमती मंजु भील,उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया समेत सभी विजयी पार्षदों का जुलूस रवाना हुई तथा विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा जहां पर इन जनप्रतिनिधियों ने लोगों का आभार व्यक्त किया। लोगों ने भी जगह-जगह निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सदस्यों का मालाएं पहनाकर स्वागत किया.