उदयपुर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री भंवरलाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है ।
जोशी ने कहा कि पार्टी की भारतीय जनसंघ से भाजपा तक की यात्रा के साक्षी व प्रमुख सहभागी, वयोवृद्ध नेता भंवरजी हवामहल विधानसभा क्षैत्र से छ: बार चुनाव जीते, सातवें चुनाव में स्वयं चुनाव न लड़कर अपने सहयोगी सुरेन्द्र जी पारीक का नाम प्रस्तावित कर उन्हें विधायक बना दिया । संगठननिष्ठता व राजनीति शुचिता के प्रतीक भँवरजी का निधन राजस्थान में भाजपा की संगठन यात्रा के एक युग का अंत है।
उदयपुर