फतहनगर। देश में इन दिनों भाजपा ज्वाईन करने का एक तरह से अभियान चल रहा है। भाजपा उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्तसिंह चैहान के निर्देशानुसार जिला संयोजक रमेश जोशी एवं सह संयोजक राजेश चपलोत ने भाजपा ज्वाईन करो अभियान के अन्तर्गत मावली व वल्लभनगर विधानसभा के मण्डल संयोजक व सह संयोजक मनोनीत किए हैं।
फतहनगर मण्डल के लिए अमित बंसल को संयोजक व चिराग चण्डालिया को सह संयोजक मनोनीत किया है। इसी प्रकार से मावली के लिए बादलदेवसिंह राणावत-संयोजक व छोगालाल जाट फलीचड़ा-सह संयोजक,घासा मण्डल के लिए शंभूसिंह राणावत-संयोजक व गणेश प्रजापत घासा-सह संयोजक,डबोक मण्डल के लिए तरूण कावड़िया-संयोजक व संतोष पालीवाल-सह संयोजक बनाए गए हैं। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के केरेश्वर मण्डल में कैलाश मेनारिया वरणी-संयोजक,छगनलाल श्रीमाली सरंगपुरा सह संयोजक,कुराबड़ मण्डल के लिए भंवरलाल मीणा जगत-संयोजक,गेकुल रेबारी मायदा-सह संयोजक,वल्लभनगर मण्डल के लिए कमलेश पोखरना-संयोजक,कैलाश डांगी महाराज खेड़ी-सह संयोजक, भीण्डर नगर के लिए कृष्ण गोपाल मून्दड़ा-संयोजक,गोपीकृष्ण आमेटा-सह संयोजक बनाए गए। भीण्डर देहात के लिए भरत कुमार व्यास-मण्डल संयोजक,जय प्रकाश चैबीसा-सह संयोजक,कानोड़ के लिए रणजीतसिंह सारंगदेवोत-संयोजक,पवन व्यास-सह संयोजक एवं मेनार मण्डल के लिए दुर्गेश वकील-संयोजक एवं प्रेमसिंह -सह संयोजक मनोनीत किए गए।
फतहनगर - सनवाड