फतहनगर । भारतीय जनता पार्टी उदयपुर देहात के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री चंद्रगुप्त सिंह चौहान के सनवाड़ स्थित भाजपा अनूसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार खटीक के निवास पर पधारने पर मेवाड़ी पाग़ व उपरना पहना कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर भोपाल सिंह सुआवत ,ओगणा मंडल उपाध्यक्ष आनंद पुरोहित , समाज सेवी राजू पालीवाल, श्रवण खटीक एस सी मोर्चा जिला मंत्री, ओम प्रकाश डीडवानिया, राजेश खटीक, रमेश खटीक, गोपाल खटीक आदि उपस्थित थे ।