फतहनगर। शनिवार को भाजपा प्रदेशाघ्यक्ष डाॅ.सतीश पूनिया ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा उदयपुर की वल्लभनगर विधानसभा में आयोजित युवा सम्मेलन में शिरकत की। पूनिया ने यहां कार्यक्रम की अध्यक्षता की। पूनिया जयपुर से डबोक एयरपोर्ट आए जहां सी.पी.जोशी समेत अन्य नेताओं ने अगवानी की। इसके बाद भटेवर में आयोजित युवा सम्मेलन में शामिल हुए। भटेवर में क्षेत्रीय सांसद सी.पी.जोशी,महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अलका मूंदड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष भंवरसिंह पंवार, जिला प्रमुख सुश्री ममता कुंवर, उपजिला प्रमुख पुष्करलाल तेली, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, अमृतलाल मीणा, पूर्व विधायक नानालाल अहारी, बद्रीलाल जाट आदि भी मौजूद थे। पूनिया ने प्रेस को भी सम्बोधित किया।