मावली । मावली में आज देहात जिला अध्यक्ष भंवर सिंह पवार के निर्देशानुसार महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रितु अग्रवाल के नेतृत्व में पुतला दहन व ज्ञापन दिया गया ।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के कोटा प्रवास के दौरान कतिपय कांग्रेस जनों द्वारा हमला व अभद्रता की । इसे महिला मोर्चा ने घोर निंदनीय बताया । रीट परीक्षा में हुई की सीबीआई जांच की मांग की गई । उचित कार्रवाई करने के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया । भाजपा मावली द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया । इस अवसर पर पूर्व विधायक दलीचंद डांगी, देहात जिला महामंत्री चंद्रगुप्त सिंह , मावली मंडल अध्यक्ष रोशन लाल सुथार ,फतहनगर – सनवाड़ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम बागला, डबोक मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह , घासा मंडल अध्यक्ष रतनसिंह कीकावत ,फतेहनगर नगर पालिका उप चेयरमैन नितिन , महिला मोर्चा जिला मंत्री लीला , सभी मोर्चा अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।