फतहनगर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष आज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत के उदयपुर अशोक नगर स्थित आवास पर पहुंचे जहां सवा दो घंटे रूके तथा मेवाड़ -वागड़ के राजनैतिक परिदृश्य के साथ ही पुरे राजस्थान के राजनैतिक हालातों के बारे में विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, डूंगरपुर सांसद कनकमल कटारा, उदयपुर ग्रामीण की पूर्व विधायक वन्दना मीणा, उदयपुर देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान,प्रमोद सामर, भाजपा शहर जिला महामंत्री गजपालसिंह राठौड़, तुषार मेहता, फतहनगर- सनवाड़ के पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेश चपलोत, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, छात्र नेता दीपक शर्मा आदि साथ थे। चपलोत ने प्रदेशाध्यक्ष का इस मौके पर स्वागत भी किया।
Home>>उदयपुर>>भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी पहुंचे चपलोत के आवास पर,मेवाड़-वागड़ के राजनैतिक परिदृश्य पर हुई चर्चा
उदयपुर