फतहनगर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिस तरीके से राजसमंद में सरकारी मशीनरी का, पुलिस का, प्रशासन का दुरुपयोग हुआ और आधी रात भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया उससे मुझे लगता है कि हम चुनाव कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नहीं सरकारी मशीनरी के खिलाफ लड़ रहे है।
पुलिस और प्रशासन कांग्रेस के एजेंट की तरह काम कर रही है,अपराध करने वाले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को तो तत्काल रिलीज कर दिया गया और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर धारा151 में मुकदमे दर्ज करना, कांग्रेस पार्टी की हताशा एवं चुनाव हारने की बौखलाहट साफ तौर पर दिख रही है।