अजमेर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बिपरजॉय तूफान से हुई भारी वर्षा के बाद आज जलमग्न कॉलोनियों का दौरा किया, पीड़ित लोगों मुलाकात की और जेएलएन अस्पताल का निरीक्षण किया। जोशी ने कहा कि
प्रदेश सरकार के पास पहले से ही इस तूफान की भयावहता को लेकर सूचना थी, लेकिन इसके बाद भी सरकार की लापरवाही से 7 लोगों की मौत हो गई।
भारी नुकसान के साथ लोगों को बहुत अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आज तूफान ग्रस्त दो जिलों का दौरा करके लौटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने किसी प्रकार राहत की कोई घोषणा नहीं की।
फतहनगर - सनवाड