फतहनगर। उदयपुर जिले के मावली तहसील के ढूंढ़िया पंचायत व इटांली पंचायत मे मोदी सरकार के सफलतम 7 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा ही संगठन अभियान के तहत लोकप्रिय सांसद श्री सी पी जोशी के मार्गदर्शन में निशुल्क दवाई वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पंचायत के मजरे व ढाणीयों में जाकर निशुल्क दवाई मास्क एवं सैनिटाइजर दिए। इस दौरान ढूंडिया शक्ति केंद्र प्रभारी विष्णु प्रसाद लोहार, मेडिकल वैन प्रभारी भंवर सिंह चुंडावत, इंटाली शक्ति केंद्र प्रभारी मधुसूदन पारीक ,चायला खेड़ा वार्ड पंच भेरूलाल गाडरी, जगदीश चंद्र मूंदड़ा, गिरधर लाल सोनी, भरत कुमार मेनारिया, भगवती लाल मेनारिया, राजमल अजमेरा , प्रभुलाल ट्रेलर, गोपाल लक्षकार जिगर खारोल ,अतुल आमेटा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मावली