फतहनगर। सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर एवं देहात जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी भंवरसिंह पंवार की अनुशंसा पर उदयपुर सहकारिता प्रकोष्ठ देहात जिला संयोजक केशवलाल छाजेड़, सह संयोजक लोकेश जैन एवं भावना शर्मा ने उदयपुर देहात जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें प्रत्येक विधानसभा से जिला प्रतिनिधि बनाए गए।
छाजेड़ ने बताया कि खेरवाड़ा से धुलेश्वर कलाल,झाडोल से जमुनाशंकर जन्नावत,गोगुंदा से कृष्ण गोपाल पालीवाल (सेमटाल), वल्लभनगर से भीमराज मेरावत,मावली से मानसिंह राव,सलूम्बर से केसरसिंह व लसाडिया से रुपलाल पटेल को जिला प्रतिनिधि के तौर पर लिया गया है।
Home>>उदयपुर>>भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ उदयपुर देहात जिला कार्यकारिणी घोषित : मावली से मानसिंह राव जिला प्रतिनिधि बनाए गए
उदयपुर