फतहनगर। भारतीय जनता युवा मोर्चा फतहनगर सनवाड़ के कार्यकर्ताओं ने आज वार्ड 24 में पक्षियों के लिए परिन्दे बांधे। अभी कोरोना महामारी के चलते सभी अपने अपने घरों में रह रहे है एवम ग्रीष्म ऋतु में पानी के लिए पक्षियों के लिए परिन्दे बाँध कर सभी को प्रोत्साहित किया कि परिन्दे अवश्य बांधे।भाजयुमो अध्यक्ष दीपक गुर्जर,उपाध्यक्ष शक्ति सिंह चुंडावत,हरि सिंह रावल,महेंद्र सिंह,सूर्य प्रताप सिंह रावल,पुष्पेंद्र सिंह,पूरण डांगी सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।