चित्तौड़गढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा चित्तौड़गढ़ द्वारा युवा ग्राम चौपाल का शुभारंभ ग्राम अरनियापंथ से किया गया। इस अनूठी पहल युवा ग्राम चौपाल का आयोजन भाजयुमो द्वारा चित्तौड़गढ़ जिले के सभी शक्ति केंद्र पर किया जाएगा, जिसके तहत अधिक से अधिक युवाओं को भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का एक अभियान के रूप में कार्य करेगा एवं केंद्र सरकार की योजनाओं एवं नीतियों के बारे में भी युवाओं को जानकारी दी जाएगी इसके साथ ही राजस्थान सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में युवाओं को बताया जाएगा। भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष मुकेश जाट ने बताया कि युवा चौपाल को पूर्व उपजिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट, पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह शक्तावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रवण सिंह राव, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुरेश गाडरी युवा मोर्चा जिला महामंत्री मुकेश गुर्जर ने संबोधित किया एवं युवा चौपाल में श्रमिकों को श्रमिक कार्ड भी वितरित किये गए इस अवसर पर मंडल प्रभारी सचिन त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष देवकिशन जाट,जिला मंत्री नवीन सुखवाल,मंगल अहीर, हरीश वैष्णव व युवामोर्चा जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।