उदयपुर। ज्योतिष अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान, उदयपुर द्वारा ज्योतिषविद् व पूर्व संासद भानुकुमार शास्त्री की स्मृति में दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष सेमीनार 26-27 फरवरी को निम्बार्क महाविद्यालय के सभागार में आयोजित होगा।
आयोजन के मुख्य संयोजक हरीशचन्द शर्मा ने बताया कि शनिवार प्रातः 10 बजे उद्घाटन सत्र अध्यक्षता राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा. परमेन्द्र दशोरा करेगें। मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति डा. कैलाश चन्द्र सोडानी, विशिष्ट अतिथि महन्त रासबिहारी शरण, सांसद अर्जुनलाल मीणा, विधायक धर्मनारायण जोशी व फूलसिंह मीणा होगंे।
शर्मा ने बताया कि रविवार अपराह्न समारोह सत्र में मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व कुलपति प्रो. बद्रीलाल चौधरी, विशिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया होगें। अध्यक्षता कोटा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. मनोहर कालरा करेगें। शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार में विद्वत ज्योतिषविद्ों द्वारा ज्योतिष के विविध आयामों पर चर्चा की जायेगी।