
फतहनगर। खेड़ाखंूट चामुंडा माता मंदिर चायला खेड़ा(ईटाली) परिसर में भामाशाह द्वारा वाटर कूलर भेंट किया गया।
यह वाटर कूलर स्वर्गीय रामलाल पटेल की स्मृति में उनके पुत्र रामचंद्र पटेल के द्वारा भेंट किया गया। इससे माता के दरबार में आने वाले भक्तों को शीतल पानी उपलब्ध हो सकेगा। इस दौरान शंकरलाल पीपाड़ा,लक्ष्मीलाल अजमेरा,रामचंद्र जनवा,भेरूलाल गहलोत, भरत कुमार मेनारिया,गिरधारीलाल अजमेरा,नारायण लाल जानवा आदि उपस्थित थे।