झाड़ौल। लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम,ओगना के निराश्रित बालको को भामाशाह श्री महेंद्रसिंह राव व श्री भोपालसिंह राव रावमादरा द्वारा आटा बेग एक, जाझम दो, चावल कट्टा एक,साबुन पेटी दो,मिक्स दाल,बिस्किट, मास्क व पुराने कपड़े वितरण किये गए। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा संस्थान कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया, बंशीलाल, मोनिका व लक्ष्मी उपस्थित रहे। भामाशाह द्वारा होम की व्यवस्था के प्रति संतोष प्रकट किया गया। तहसीलदार कोटडा ममता यादव द्वारा बालको को लोवर टी शर्ट पहनाकर होम की व्यवस्था के प्रति संतोष प्रकट किया गया।