फतहनगर। मावली ब्लाॅक के खरतांणा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नवीन भवन वहां के भामाशाह हिरण परिवार के सहयोग से बनेगा। इसके लिए हिरण परिवार द्वारा 2 करोड़ 25 लाख की राशि प्रदान की जा रही है।
भामाशाह स्व. चांदमल हिरण के सुपुत्र सुभाष,नरेश व इनकी माताजी का विद्यालय परिवार द्वारा समारोहपूर्वक अभिनंदन किया गया। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी विरेन्द्र यादव,प्रधानाचार्य शंकरलाल मीणा तथा स्कूल स्टाॅफ ने हिरण परिवार का स्वागत एवं अभिनंदन किया। प्रधानाचार्य मीणा ने बताया कि सम्पूर्ण नवीन भवन में 20 कमरे होंगे। साथ ही टाॅयलेट,पानी,फर्नीचर,लाइट आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। उक्त भवन निर्माण का कार्य 11 जुलाई को शुरू कर एक वर्ष में पूर्ण किया जाना है। निर्माण कार्य की राजस्थान शिक्षा संकुल से स्वीकृति भी मिल चुकी है। सम्मान समारोह में प्राण जीवन पालीवाल, पुखराज प्रजापत,विनोदपुरी गोस्वामी,प्रवीणदान सहित गांव केे ग्रामीण जन उपस्थित थे।
फतहनगर - सनवाड