फतहनगर। भारतीय जैन संगठना फतहनगर शाखा द्वारा शुक्रवार को स्थानीय श्रीकृष्ण महावीर गौ शाला में सेवा कार्य किया। जैन संगठना की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष अभिषेक सांखला ने बताया कि गौ शाला में गायों को महिला विंग द्वारा गुड़,लापसी व घास डाली गयी। हरियालो राजस्थान अभियान के तहत सघन पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में महिला विंग से ऋचा कोठारी,अ्रजु कावड़िया व नीलम सेठिया का प्रमुख योगदान रहा। कार्यक्रम में लाभचंद कावड़िया,अशोक कटारिया,कैलाशचन्द्र अग्रवाल व मांगीलाल सांखला का सानिध्य मिला। इस अवसर पर संरक्षक नीतिन सेठिया,अरविंद हिंगड़,निलेश पोखरना,मनोज कोठारी,विजय बापना,अमित पाटोदी,महावीर कावड़िया,आशीष पीपाड़ा,राकेश सहलोत,विकास मारू, कमलेश कोठारी, धीरज सरूपरिया,विनय सांखला,धर्मेश सांखला,साहिल सामर,आशीष कोठारी आदि उपस्थित रहे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>भारतीय जैन संगठना ने गौ शाला में किया सेवा कार्य,हरियालो राजस्थान में किया पौधारोपण
फतहनगर - सनवाड