उदयपुर । भारतीय नववर्ष समारोह द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा में चैत्र शुक्ल एकम (2 अप्रैल) को वात्सल्य मूर्ती परम् पूज्या दीदी माँ साध्वी ऋतंभरा जी का सानिध्य रहेगा ।
कार्यक्रम संयोजक विष्णु शंकर नागदा के अनुसार शोभायात्रा कार्यक्रम में दीदी माँ की उपस्थिति रहेगी साथ ही आशीर्वचन मिलेगा ।
नागदा ने बताया कि आज ही दीदी माँ के कार्यक्रम की स्वीकृति मिली है समाज, सभी संगठन एवं कार्यकर्त्ताओ में उत्साह है ।
सहसंयोजक विनोद यादव ने बताया कि 20 मार्च से नववर्ष समारोह समिति के कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर पीले चावल व कर पत्रक देकर शोभायात्रा के लिए आमंत्रण देंगे ।
सहसंयोजक किशन सोनी, अशोक प्रजापत ने बताया कि नववर्ष समारोह समिति का संरक्षक मंडल बनाया गया जिसमे शहर के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि है | पूरे शहर को 11 उपनगरों में विभाजित कर रचना बनाई है और हर कार्य के लिए समितियां एवं समिति प्रमुख तय किये है साथ ही सभी नगर में संयोजक सहसंयोजक बनाये है जो कि उप बस्ती स्तर की टोली का निर्माण करेंगे। आगामी 13 मार्च को इन सभी 11 नगरों की विशाल बैठकर आयोजित होगी जिसमें विभिन्न समाज, जाति बिरादरी एवं गरबा मंडलों, अखाड़ों स्कूलों, सामाजिक संस्थाओं, व्यापार मंडल आदि के कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा ।