Home>>उदयपुर>>भारतीय नववर्ष: घर-घर पहुंचने लगी पताकाएं
उदयपुर

भारतीय नववर्ष: घर-घर पहुंचने लगी पताकाएं

उदयपुर। भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के तत्वावधान में 2 अप्रेल को नववर्ष पर उदयपुर में निकलने वाली विशाल शोभायात्रा के निमंत्रण घर-घर पहुंचने के साथ ही अब घर-घर भगवा पताकाएं भी पहुंचने लगी हैं। नववर्ष के महत्व और शुभकामनाओं के पत्रक के साथ समिति के कार्यकर्ता भगवा पताकाएं भी वितरित कर उन्हें लगाने का आग्रह कर रहे हैं। साथ ही, मंदिर-स्थानकों, चौक-चौराहों आदि सार्वजनिक स्थलों पर कार्यकर्ता भगवा पताकाएं बांध रहे हैं। भगवा पताकाएं भारतीय नववर्ष के आगमन का संदेश देती नजर आ रही हैं। समिति के महानगर संयोजक विष्णु शंकर नागदा ने बताया कि नववर्ष समाजोत्सव समिति केशव नगर इकाई के सहसंयोजक कुन्दन चौहान के नेतृत्व में श्री अन्नपूर्णा माताजी धर्माेत्सव समारोह समिति कार्यकर्ताओं ने बड़ा बाजार, घण्टाघर, मोती चौहट्टा, हरबेनजी का खुर्रा, हाथीपोल चौराहे पर भगवा पताकाएं लगाईं। समिति के सदस्य अजीत हिलोरिया, घनश्याम सोनी, पुरुषोत्तम जीनगर, राजेश सेठ, आशीष, चिन्मय, यशवंत, रमेश, मयंक, अक्षय, मनोज, निखिल, चेतन, नानू, लाला, मनमोहन, योगेश, पीयूष, गोविंद, नीलेश आदि ने मार्ग के दोनों और नागरिकों से नववर्ष को उत्सव के रूप में मनाने और शोभायात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया। सेवा भारती संस्थान द्वारा संचालित 14 सेवा प्रकल्प सेवा बस्ती में नववर्ष की तैयारी के लिए बैनर, भगवा पताका और नववर्ष पत्रकों का वितरण किया गया। नववर्ष समाजोत्सव समिति हारित ऋषि नगर इकाई के सह संयोजक विनोद गदिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गोवर्द्धन विलास चुंगीनाका से सीए सर्किल तक बाजारों में आमंत्रण पत्रक वितरित किए। साथ ही मुख्य मार्ग पर भगवा पताकाएं बांधी। बाजारो में भगवा पताका बांधने एवं दुकानों पर पत्रक वितरण के लिए सभी कार्यकर्ता चुंगीनाका एकत्र हुए, जहां भारत माता की जय, जय शिवा सरदार की जय राणा प्रताप की, वंदे मातरम जय श्री राम आदि जयकारों के साथ पत्रक वितरण अभियान शुरू हुआ। कुछ युवाओं ने दुकानों के बाहर भगवा पताकाएं लगाई तो कुछ युवाओं ने दुकानों पर पत्रक वितरित कर उन्हें शोभायात्रा में आने का निमंत्रण दिया। दुकानों पर मौजूद ग्राहकों और मार्ग में मिलने वाले राहगीरों को भी पत्रक वितरित किए गए। इस दौरान कई वाहनचालकों ने गाड़ी रोक अपने घर पर भगवा पताकाएं लगाने के लिए पताकाएं मांगी, जिन्हें पताकाएं देने के साथ शोभायात्रा में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया गया। इस दौरान मनीष मेघवाल, कैलाश हंसवाल, नरेन्द्र सिसोदिया, ऋषभ जैन, मनोज मेघवाल, हजारी जैन, जयंत ओझा, महेश त्रिवेदी, मोहन गुर्जर, अमृत मेनारिया, प्रदीप तिवारी, अशोक मेहता, चन्द्रवीर देवड़ा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!