उदयपुर। भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2079 के शुभारंभ पर 2 अप्रैल को उदयपुर शहर में निकलने वाली विशाल शोभायात्रा के लिए घर-घर निमंत्रण का अभियान रविवार से शुरू हो गया। शहर में देवालयों सहित विभिन्न स्थानों पर नववर्ष के शुभकामना संदेशों वाले बैनर भी लगाए जाने शुरू हो गए हैं।
कार्यक्रम के संयोजक विष्णु शंकर नागदा ने बताया कि भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के तत्वावधान में होने वाली इस शोभायात्रा में साध्वी ऋतम्भरा का भी सान्निध्य प्राप्त होगा। रविवार को आवरी माता मंदिर, खाकल देव मंदिर सहित शहर के विभिन्न देवस्थानों पर नववर्ष की शुभकामना तथा 2 अप्रैल की शोभायात्रा में पधारने के निमंत्रण वाले बैनर लगाए गए। कई प्रतिष्ठानों, घरों, चौक, चौराहों पर भी बैनर लगाए गए हैं।
फागोत्सव में सर्वसमाज महिलाओं को निमंत्रणनेहरु बाज़ार में माहेश्वरी समाज, धानमंडी में सर्वसमाज, मेनारिया समाज, जगदीश मंदिर, जगन्नाथ धाम सेक्टर 7, सेक्टर 13 आदि जगह पर फागोत्सव कार्यक्रम में महिलाओं को पीले चावल, श्रीफल देकर शोभायात्रा के लिए निमंत्रण दिया गया जिसमे अंजू सोनी, मंजू शर्मा, अल्का मूंदड़ा, वीणा आदि महिला कार्यकर्ताओ ने विषय रखा।
गैर नृत्य एवं प्रसाद का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेनारिया समाज पानेरियों की मादड़ी के खाकल देव बावजी मंदिर पर भव्य गैर नृत्य एवं भांग के प्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के लोग पारम्परिक वेशभूषा में गैर नृत्य का आनंद लेते हैं, समाज के अध्यक्ष बद्रीलाल मेनारिया मुख्य भोपा जी कैलाश जी सखावत गोपाल सोनी, भरत शर्मा, संदीप पानेरी, महेंद्र ओझा, जमना शंकर, अम्बालाल नागदा, कनक जोशी एवं समाज के गणमान्य उपस्थित रहे
सहसंयोजक प्रोफ़ेसर विनोद यादव ने बताया कि 25 मार्च से घर-घर भगवा पताकाओं का भी वितरण किया जाएगा ताकि नववर्ष पर हर घर पर पताका फहराई जा सके।
Good day! I just wish to give you a huge thumbs up for your excellent information you have got here on this post. I am coming back to your blog for more soon. Good day! I just wish to give you a huge thumbs up for your excellent information you have got here on this post. I am coming back to your blog for more soon. נערות ליווי בלוד