उदयपुर, 26मार्च। भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के तत्वावधान में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 2 अप्रेल को निकलने वाली विशाल शोभायात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। इसके तहत शनिवार को समिति के कार्यकर्ता शोभायात्रा मार्ग पर निकलेंगे और मार्ग के दोनों ओर स्थित प्रतिष्ठानों व घरों में पीले चावल के साथ शोभायात्रा में सहभाग का आग्रह करेंगे।
समिति के संयोजक विष्णु शंकर नागदा ने बताया कि शाम 5 बजे सभी शोभायात्रा के आरंभ स्थल नगर निगम प्रांगण टाउन हॉल में एकत्र होंगे। इसके बाद वहां से सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट, अश्विनी बाजार, हाथीपोल, चेतक होते हुए महाराणा भूपाल स्टेडियम पहुंचेंगे। इस दौरान मार्ग में आने वाले सभी व्यापारीगण, निवासियों को शोभायात्रा के लिए निमंत्रण दिया जाएगा और सहभागिता का आग्रह किया जाएगा। साथ ही, भारतीय नववर्ष के महत्व को दर्शाने वाले पत्रक भी बांटे जाएंगे।
समिति के संयोजक विष्णु शंकर नागदा ने बताया कि शाम 5 बजे सभी शोभायात्रा के आरंभ स्थल नगर निगम प्रांगण टाउन हॉल में एकत्र होंगे। इसके बाद वहां से सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट, अश्विनी बाजार, हाथीपोल, चेतक होते हुए महाराणा भूपाल स्टेडियम पहुंचेंगे। इस दौरान मार्ग में आने वाले सभी व्यापारीगण, निवासियों को शोभायात्रा के लिए निमंत्रण दिया जाएगा और सहभागिता का आग्रह किया जाएगा। साथ ही, भारतीय नववर्ष के महत्व को दर्शाने वाले पत्रक भी बांटे जाएंगे।
इधर, शोभायात्रा में शहर के जन-जन को जोड़ने के मद्देनजर घर-घर निमंत्रण का अभियान तो चल ही रहा है, तैयारी बैठकें भी जारी हैं, वहीं विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों पर भी भारतीय नववर्ष का महत्व बताते हुए इसे उत्सव के रूप में मनाए जाने का आग्रह किया जा रहा है। कहीं युवा वीडियो क्लिप बनाकर भारतीय नववर्ष को महत्व बता रहे हैं तो कहीं पोस्ट-इमेज बनाकर घर-घर दीप प्रज्वलन के साथ शोभायात्रा में शामिल होने का आग्रह किया जा रहा है। शोभायात्रा में दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा के आगमन के मद्देनजर महाराणा भूपाल स्टेडियम में भी मंच आदि की व्यवस्थाओं में कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।