मावली.
अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया । परीक्षा के तहसील प्रभारी हरीश दाधीच ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस परीक्षा में मावली तहसिल के 47 विद्यालयों के 4358 छात्र छात्राओं ने भाग लिया । राउमावि बाँसलिया में 300 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी । परीक्षा में कक्षा 5 से कक्षा 12 तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिनमे जिला एवम तहसील स्तर पर प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को जिला स्तरीय समारोह में पुरुस्कार दिए जाएंगे । गायत्री परिवार द्वारा छात्रो को भारतीय संस्कृति की जानकारी देने एवम नैतिक शिक्षा व चरित्र निर्माण के उद्देश्य से प्रतिवर्ष इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमे रास्ट्रीय स्तर पर लाखों छात्र छात्राएं भाग लेते है ।
Home>>मावली>>भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित, मावली तहसील में 47 विद्यालयों के 4358 बच्चों ने लिया भाग
मावली