फतहनगर। भारत बंद के समर्थन में यहां की कृषि उपज मण्डी समिति में मंगलवार को निलामी कारोबार नहीं होगा। मण्डी सचिव के अनुसार व्यापारियों ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है जिसके अनुसार 8दिसम्बर को भारत बन्द के समर्थन में मण्डी प्रांगण में नियमन कार्य पूर्णतया बन्द रहेगा। किसानों से अनुरोध किया गया है कि मंगलवार को वे अपनी उपज लेकर नहीं आवें। बुधवार को पुनः निलामी कारोबार शुरू हो जाएगा। साथ ही किसानों से अनुरोध किया गया है कि कृषि जिन्सों के वाहनों को चैक पोस्ट पर प्रातः 06ः00 बजे से 10ः00 बजे तक ही प्रवेश दिया जावेगा, निर्धारित समय पश्चात मण्डी गेट बन्द कर दिया जावेगा।