फतेह नगर. कोरोना के चलते भारत में भी कई राज्यों में केस बढ़े हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 148 लोगों ने कोरोना दम तोड़ा है. इसी तरह से अमेरिका में 261 ब्राजील में 249 एवं मेक्सिको में 215 लोगों ने दम तोड़ा है. अब तक सर्वाधिक मौतों का आंकड़ा अमेरिका में एक लाख के करीब पहुंच चुका है जबकि संपूर्ण विश्व में 348247 लोग कोरोनावायरस से मौत का शिकार हुए हैं. छप्पन लाख लोग अभी विश्व में कोरोना संक्रमण का सामना कर रहे हैं. भारत में कोरोना संक्रमण आंकड़ा 144877पहुंच चुका है. भारत में अब तक 4172 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 60698 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 272 नए पॉजिटिव के सामने आए. यहां अब तक 168 लोगों की मौत हो चुकी है.