https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। राजस्थान की भावना जाट के टोक्यो ओलंपिक-2020 हेतु क्वालीफाई करने के बाद प्रथम बार मावली पधारने पर मावली चौराहा पर भव्य स्वागत किया गया। 23 वर्ष की भावना ने नेशनल चैपियनशिप में 20 किमी रेस वॉक को एक घंटा 29 मिनट 54 सैकेंड में जीत कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया और टोक्यो ओलंपिक 2020 हेतु क्वालीफाई किया। इस अवसर पर मोहन लाल जाट, हिम्मत सिंह राव, अब्दुल गनी, सोहन लाल जाट, गोविंद यादव,लक्ष्मण सिंह चौधरी, द्वारकेश जोशी, जगदीश जाट, मनीष दाधीच, श्रीभगवान बाजिया, राजबहादुर जाट, प्रभुलाल जाट, विनोद जाट, पंकज चौधरी, भानु प्रकाश मीणा, दलीचंद जाट, प्रमोद दाधीच, हिम्मत सिंह राजपूत, शंकर लाल जाट, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।